आधी रात को अमेरिका के आसमान से होने लगी आग की बारिश, चीन ने चली कैसी चाल, जानिए
अमेरिका के आसमान में आग धधकने लगी. ऐसा लगा कि मानो कोई मिसाइल आ रही हो. किसी ने कहा कि उल्कापिंड की बौछार है. हालांकि, जब सच्चाई का सामना हुआ तो चीन का एंगल सामने आया.
सुपरव्यू -1 02 उपग्रह की स्पीड की वजह से वायुमंडल में घर्षण पैदा हुई और आग लग गई. इसके बाद यह मिसिसिपी, अर्कांसस और मिसौरी की ओर चला गया.
चीनी सैटेलाइट की स्पीड 2700 KM से भी ज्यादा थी. सोशल मीडिया में इसकी फुटेज जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें आसमान में एक आग का गोला नजर आता है.
हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के खगोलशास्त्री जोनाथन मैकडॉवेल ने बताया, सुपरव्यू -1 02 सैटेलाइट (GaoJing 1-02 commercial imaging satellite) रात के समय न्यू ऑरलियन्स के ऊपर टूट गया.
लुइसियाना, अलबामा, मिसिसिपी, अर्कांसस और मिसौरी के लोगों ने इस घटना को देखा और चौंक गए. अमेरिकी उल्का सोसाइटी ने इसे 120 से अधिक बार देखा.
कई लोगों ने इसे अपने कैमरे में भी कैद किया. एक यूजर ने लिखा, मैंने अभी-अभी अलबामा में एक उल्का को धरती पर गिरते हुए देखा है. यह बहुत बड़ा था.
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरव्यू -1 02 उपग्रह 27,400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा कर रहा था. 21 दिसंबर की रात 11.08 बजे अचानक यह नीचे आ गया और न्यू ऑरलियन्स के ऊपर हमारे वायुमंडल में प्रवेश किया.