Rolls Royce Matching Turban: भारतीय मूल के इस आदमी ने पगड़ी के मैचिंग कलर के मुताबिक रखी है 15 रोल्स रॉयस, देखें तस्वीरें
इंग्लैंड के लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के सरदार रूबेन सिंह के पास कुल 15 रोल्स रॉयस गाड़ियां है.
सरदार रूबेन सिंह लंदन में AlldayPa और Isher Capital में CEO के पद पर काबिज है. उन्हें ब्रिटेन का बिल गेट्स भी कहा जाता है.
सरदार रूबेन सिंह के पिता साल 1960 में ही दिल्ली लंदन चले गए थे. उनका जन्म लंदन में ही हुआ.
एक बार बिजनेस में रूबेन सिंह को करोड़ो के नुकसान का भी सामना करना पड़ा था. उन्हें 103 अरब की बिजनेस मात्र 10 करोड़ में बेचना पड़ा गया था.
एक बार किसी अंग्रेज ने रूबेन सिंह पर नस्लभेदी टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने पगड़ी के रंग के हिसाब से एक साथ 7 रोल्स रॉयस गाड़ियां खरीद ली.
रूबेन सिंह ने 7 रोल्स रॉयस के बाद 8 और खरीद ली. इसके अलावा उनके पास और भी कई महंगी गाड़ियां मौजूद है.
हर दिन रूबेन सिंह पगड़ी के रंग के अनुसार रोल्स रॉयस गाड़ियों को बाहर निकालते हैं.
रोल्स रॉयस कंपनी के CEO टॉर्स्टनन मुलर ओटवॉस खुद गाड़ी की चाबी लेकर कार की डिलीवरी देने रूबेन सिंह के घर आए थे.
भारतीय मूल के रूबेन सिंह की पहचान इंग्लैंड के किंग चार्ल्स से भी है. वो उनसे कई मौकों पर मिल चुके हैं.