Egyptian model Salma al-Shimi: मॉडल ने सालों पहले मिस्र की प्राचीन पोशाक पहन खिंचवाई थी पिरामिड के सामने ग्लैमरस फोटो, हुई थी गिरफ्तार, फिर कहां गायब हो गई
सलमा अल-शिमी ने पिरामिड के सामने फोटोशूट करवाया. इस दौरान उन्होंने मिस्त्र के सभ्यता में पहने वाली हज़ारों सालों पहले की पोशाक पहनी थी.
जानकारी के अनुसार राजा दजोसेर के लिए इस पिरामिड का निर्माण किया गया था जो तीसरे राजवंश का हिस्सा थे. राजा ने लगभग 20 साल तक शासन किया. ऐसे में यहां पर इन बोल्ड तस्वीरों को खिंचवाने से हंगामा होना लाज़िमी था.
ये फोटोशूट जहां पर किया गया था, वो सक्कारा का विशाल कब्रिस्तान है जिसका इतिहास लगभग 3 हज़ार साल पुराना बताया जाता है.
इन तस्वीरों में सलमा अल-शिमी इजिप्ट के प्राचीन परिधान में नज़र आ रही हैं. लेकिन जहां पर ये फोटोशूट किया गया उस जगह को विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया है.
बिना इजाज़त के इस तरह के फोटोशूट कराने से मिस्त्र सरकार सकते में आ गई थी और उन्होंने मॉडल पर कार्रवाई भी किया था.
पुलिस इस फोटोशूट के बाद से ही मामले की जांच में जुट गई थी. वो जानना चाहती थी कि आखिर इन्हें ये तस्वीरें यहां खींचने की परमिशन मिली तो मिली कैसे?
तस्वीरें सामने आने के बाद विवाद बढ़ा गया था तो सरकार ने भी तुरंत एक्शन लिया और इन तस्वीरों को कैमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफर को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.
इस तरह की तस्वीरें आने के बाद से और पुलिस के चक्कर में उलझने के बाद मॉडल अब सोशल मीडिया में एक्टिव ही नहीं है. लोगों को जानने की उत्सुकता है कि आखिर ये मॉडल है कहां.? हालांकि इस घटना के बाद उनकी कोई जानकारी सामने नहीं आई.