Dubai Hummer Car: दुबई के शेख की 46 फीट लंबी हमर, देखने में किसी महल से नहीं है कम, तस्वीरें
ABP Live | 01 Aug 2023 09:28 AM (IST)
1
एक नॉर्मल हमर कार 184.5 इंच लंबी, 77 इंच ऊंची और 86.5 इंच चौड़ी होती है.
2
शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान को रेनबो शेख ऑफ दुबई के रूप में भी जाना जाता है.
3
दुबई के शेख को अपने शानदार कार कलेक्शन के लिए जाना जाता है.
4
दुबई के शेख की हमर कार में एक लिविंग रूम, एक टॉयलेट भी है और इसका स्टीयरिंग केबिन दूसरी मंजिल पर है.
5
शेख हमद के निजी कार कलेक्शन में कुल 3000 गाड़ियां हैं.
6
अमीराती शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास इंद्रधनुष के सभी रंगों की मर्सिडीज एस-क्लास की पूरी फ्लीट है.
7
20 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति के मालिक है शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान.