एस जयशंकर से मुकेश अंबानी तक, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचीं ये हस्तियां
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में उनका प्रतिनिधित्व करेंगे. जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप को लिखा गया पत्र लेकर पहुंचे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में सरकार के प्रमुख दूत भेजे जाते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी पहुंची हैं, जिन्हे प्रमुख स्थान दिया जाएगा.
समारोह में भाग लेने वाले भारतीय व्यापार जगत से पुणे स्थित रियल एस्टेट फर्म कुंदन स्पेस के प्रबंध निदेशक आशीष जैन भी शामिल हुए हैं.
ट्रबेका डेवलपर्स के संस्थापक और ट्रंप टावर्स परियोजनाओं के लिए लाइसेंस प्राप्त भारतीय भागीदार कल्पेश मेहता भी उद्घाटन के लिए वाशिंगटन पहुंंचे हुए हैं. कल्पेश मेहता ने ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर काम किया है.
एम3एम डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक पंकज बंसल भी में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले डिनर में शामिल होने के लिए वाशिंगटन पहुंचे हैं. समारोह में पंकज बंसल की मौजूदगी अमेरिकी रियल एस्टेट में भारतीय मूल के उद्यमियों के बढ़ते प्रभाव को दिखाती है. ये दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को भी मजबूती देगा.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.
यही नहीं जहां एक ओर राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ली तो वहीं उप राष्ट्रपति के रूप में जेडी वेंस ने भी शपथ ली है. वहीं वेंस की पत्नी उषा वेंस भी के साथ दिखीं.