Tornado In Pictures: तूफान ने बरपाया अमेरिका में कहर, 50000 घरों की बत्ती गुल, कार-टैक्सियां भी उड़ा दीं, सैकड़ों जख्मी
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तेज आंधी से टेक्सास में अनेकों पेड़ उखड़ गए, इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गईं और कई कारें भी टेक्सास के पूर्वी हिस्सों से उड़कर जॉर्जियां तक पहुंच गईं.
अमेरिका स्थित पेरीटन फायर चीफ पॉल डचर ने बताया कि टॉरनेडो ने ओकलाहोमा और टेक्सास बड़ी क्षति पहुंचाई है. वहां हजारों घरों की बिजली गुल हो गई है. 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, इसके अलावा सैकड़ों लोगों को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
अमरिलो के नेशनल वेदर सर्विस ने कल यानी कि गुरुवार को तूफान के पैनहैंडल शहर से टकराने की सूचना दी थी, लेकिन उसके प्रभाव और हवा की गति के बारे में नहीं बताया था. लिहाजा, जब तूफान आया तो उसने सड़कों के किनारे खड़े सैकड़ों पोल, बैनर्स और तंबुओं को उखाड़ दिया.
पेरीटन फायर चीफ पॉल डचर ने बताया कि इस तूफान में तीन लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मोबाइल होम पार्क में तूफान से सीधे टकराने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई है. डचर के अनुसार, अबतक 30 ट्रेलर के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है.
दमकलकर्मी 15 जून की शाम के छह बजे लोगों को मलवे से निकालते नजर आए. तब से अब तक ओकलाहोमा और टेक्सास से सैकड़ों लोगों को बचाया जा चुका है.
15 जून की शाम को टेक्सास पैनहैंडल में एक भयंकर बवंडर आया, जिसने लगभग 8,000 लोगों के शहर पेरीटन में घरों सहित कई इमारतें नष्ट कर डालीं. बहुत से पेड़ उखड़ गए और वाहन पलट गए.
अब हजारों लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है. और, प्रशासनिक दस्ते बिजली के खंबो को गाड़ने के लिए तूफान के थमने का इंतजार कर रहे हैं.