चीन के डॉक्टर ने 5 हजार KM दूर बैठकर कर दिया ऑपरेशन, फेफड़े से निकाला ट्यूमर और फिर...
चीन के एक अस्पताल में बड़ा कारनामा कर डाला है. सर्जन मरीज से 5000 किलोमीटर दूर था. उसके बावजूद भी उसने अपने मरीज के फेफड़ों में से ट्यूमर सफलतापूर्वक बाहर निकाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है? एडवांस्ड टेक्नोलॉजी क्या ना कर दे, हालांकि, दूर दराज बैठे हुए ऑपरेशन करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन ऐसा सिर्फ छोटे-मोटे ऑपरेशन के साथ ही होता है, लेकिन चीन ने बड़ी सफलता हासिल कर ली है.
शंघाई में डॉक्टरों की एक टीम ने अपने एक सर्जन को दूर दराज बैठे हुए मशीन को नियंत्रित करने लायक बनाया. सर्जन ने 5000 किलोमीटर दूर बैठे-बैठे मात्र 1 घंटे के अंदर मरीज का ट्यूमर फेफड़ों से हटा दिया.
इस ट्यूमर के इलाज के दौरान डॉक्टर शंघाई में अपने कार्यालय में मशीन ऑपरेट कर रहा था तो वहीं मरीज काशगर में था. यह पूरा ऑपरेशन 1 घंटे में पूरा किया गया है.
सर्जन डॉक्टर लूको किंगक्वान ने अपने सहायकों के मदद से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. शंघाई नगर पालिका के अनुसार इस सर्जरी की सफलता के पीछे देसी स्तर पर बने सर्जिकल रोबोट का हाथ है. यह रोबोट दूर दराज और गांव में रहने वाले लोगों के लिए भी कारगर साबित होगा.