China Astronauts Return: अंतरिक्ष से 6 महीने बाद धरती पर लौटे 3 इंसान, जानें हजारों किमी दूर कैसे रहे जिंदा
चाइनीज स्पेस स्टेशन (Chinese Space Station) ने आज बताया कि उनके 3 एस्ट्रॉनॉट्स रविवार, 4 जून को सुरक्षित धरती पर लौट आए हैं. उनके नाम हैं- फी जुनलॉन्ग, देंग क्विंगमिंग और झांग लू.
वे तीनों एस्ट्रॉनॉट्स चीन के स्पेसक्रॉफ्ट शेनझोउ-15 से धरती पर लैंड हुए. जो कि पिछले छह महीने से अंतरिक्ष में थे, और हजारों किमी दूर वे वहां चीनी स्पेस स्टेशन को तैयार करने के मिशन पर थे.
चीनी अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि फी जुनलॉन्ग, देंग क्विंगमिंग और झांग लू उत्तरी चीन के डोंगफेंग लैंडिंग साइट पर आज सुबह 6:33 बजे सुरक्षित उतरे.
धरती पर लौटकर चाइनीज एस्ट्रॉनॉट्स ने बताया कि वे कई बार अपने स्पेस स्टेशन की खिड़की से अपने देश को अंतरिक्ष से देखा करते थे. एक एस्ट्रॉनॉट झांग ने कहा, वहां किसी चीज में वजन का अहसास नहीं होता. वहां खाना-पीना, सोना सब सेफ्टी शूट के दायरे में रहकर होता था. हमेशा आॅक्सीजन सिलेंडर लगा रहता था.
एस्ट्रॉनॉट झांग ने कहा, अपने देश चीन लौटने पर हमें बड़ी खुशी हो रही है. अब हमें अपने शरीर को धरती के हिसाब से ढालना होगा. इसमें कुछ समय लग जाएगा.
एस्ट्रॉनॉट्स ने बताया कि वे दोबारा भी ट्रेनिंग पर जाएंगे और भविष्य के स्पेस मिशन के लिए तैयार होंगे.
इस तस्वीर में चीन के जिंग हैपेंग, झू यांगझू और गुई हाइचाओ शेनझोउ नजर आ रहे हैं. इन्होंने मई के महीने में ही अंतरिक्ष की उड़ान भरी. इनमें एक सिविलियन भी था.
बताया जा रहा है कि चीन द्वारा अतंरिक्ष में तैयार किए जा रहे चीन के स्पेस स्टेशन की खासियत ये है कि, उसके दो रोबोटिक बाहें हैं, जो उपग्रहों सहित कई चीजों को एक साथ कैप्चर कर सकती हैं.