Canadian PM Divorce: कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो वाइफ से 18 साल बाद हुए अलग, जानें कौन है सोफी ग्रेगोइरे, तस्वीरों में देखें
51 साल के ट्रूडो और 48 साल की सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो की शादी मई 2005 में हुई थी. इन दोनों के कुल 3 बच्चे हैं. 14 साल का एला-ग्रेस, 15 साल का जेवियर और उनका सबसे छोटा बेटा हैड्रियन 9 साल का है.
सोफी ग्रेगोइरे को साल 2015 में न्यूयॉर्क पोस्ट के तरफ से दुनिया की सबसे हॉट फर्स्ट लेडी करार दिया गया था.
सोफी ग्रेगोइरे ने मैकगिल यूनिर्विसिटी और यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
सोफी ग्रेगोइरे को ट्रूडो की नारीवादी राजनीति को आकार देने का श्रेय दिया जाता है.
सोफी ग्रेगोइरे ने टीवी न्यूज़कास्टर के रूप में नौकरी की है, जिनका काम सेलिब्रिटी समाचार और घटनाओं को कवर करने की थी.
एक रिपोर्ट के अनुसार सोफी ग्रेगोइरे को दो भाषाएं आती है. इनमें अंग्रेजी और फ्रेंच शामिल है.
ये भी कहा जाता है कि सोफी ग्रेगोइर जस्टिन ट्रूडो को बचपन से जानती थी, क्योंकि वो उनके दिवंगत भाई मिशेल की बैचमेट थी.
सोफी ग्रेगोइरे का पेंगुइन रैंडम हाउस कनाडा के साथ दो बुक के प्रकाशन को लेकर डील भी हुई है. इनमें से एक बुक 2024 और दूसरी साल 2025 में प्रकाशित होगी.