Canada Express Entry: कनाडा में सिटिजनशिप देने का तरीका बदला, भारतीयों को फायदा या नुकसान, जानिए
कनाडा के नागरिकता मंत्री सीन फ्रेजर ने बुधवार (31 मई) को देश की प्रमुख इकोनॉमिक एमिग्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम तहत एक्सप्रेस एंट्री के लिए कैटेगरी बेस्ड काउंसिलिंग की घोषणा की है.
कनाडा के कैटेगरी बेस्ड काउंसिलिंग के तहत वैसे लोगों को प्राथमिकता देगा, जिनकी फ्रेंच भाषा पर अच्छी पकड़ होगी.
कनाडा के एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में किए गए बदलाव से स्किल लेबर को बुलाकर काम देने में आसानी होगी और उन्हें परमानेंट घर भी दिया जाएगा.
कनाडा अपने नए एक्सप्रेस एंट्री के तहत दुनिया भर से स्किल लेबर को बुलाने की कोशिश करेगा.
कनाडा के एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में किए गए बदलाव से भारतीयों को बहुत फायदा होने वाला है, क्योंकि पूरी दुनिया में भारतीय स्किल प्रोफेशनलों की अच्छी-खासी डिमांड है.
कनाडा में पहले से ही भारतीयों की अच्छी-खासी तादाद है, जो करीब 14 लाख के करीब है. ये पूरे देश की जनसंख्या का 1.4 फीसदी है.
कनाडा के इस नए एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के मदद से भारतीयों को परमानेंट रेजीडेंसी हासिल हो सकती है. कनाडा में साल 2021 में 4,05,999 लोगों ने परमानेंट रेजीडेंसी हासिल की थी, जिसमें 1,27,933 यानी एक तिहाई आबादी भारतीयों की थी.