चलती ट्रेन में कपल ने रचाई शादी, महमानों ने भी लिया सफर के साथ खाने का आनंद
एबीपी लाइव | 14 Mar 2024 02:52 PM (IST)
1
शादी एक बार ही होती है जिस वजह से लोग अक्सर इस पल को खास और यादगार बनाने के लिए कुछ स्पेशल करने की सोचते हैं. ऐसा ही एक ब्रिटिश कपल काफी ज्यादा चर्चे में है जिसने शादी करने के लिए ऐसी जगह चुनी जो बिल्कुल भी आम नहीं थी.
2
लेह ने बताया की शादी ट्रेन में करने के पीछे का मुख्य कारण यह है कि वह दोनों पहली बार ट्रेन में ही मिले थे जिसके बाद उन्होंने एक दूसरे को 8 साल तक डेट किया.
3
लेह 38 साल की है जिन्होंने 39 साल के विंस से तेज रफ्तार में दौड़ती हुई ट्रेन में शादी कर के पूरी दुनिया को हैरान कर दिया.
4
125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन में शादी करके कपल पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गए हैं. शादी में खाने की व्यवस्था भी थी और साथ में ट्रेन में ही महमानों को शैंपेन भी परोसा गया.