बलूच लिबरेशन आर्मी ने फिदायीन हमले से दहलाया पाकिस्तान, राख हुईं बसें, 90 सैनिकों की मौत का दावा- तस्वीरों में तबाही
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की फिदायीन इकाई माजिद ब्रिगेड ने नुश्की में RCD हाईवे पर स्थित रखशान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के एक काफिले को निशाना बनाया.
यह काफिला आठ बसों का था. इस हमले में एक बस पूरी तरह से नष्ट हो गई .
इस हमले के तुरंत बाद बीएलए के फतेह स्क्वाड ने आगे बढ़कर एक अन्य बस को पूरी तरह घेर लिया था. इस हमले में कुल 90 पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई.
बीएलए इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार कर ली है. बीएलए ने कहा कि इस संबंध में और जानकारी जल्द ही मीडिया में जारी की जाएगी.
बलूचिस्तान के नुश्की शहर में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमले के बाद शहर के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.
घटना के बाद हेलीकॉप्टरों की आवाजाही तेज़ हो गई और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई.
द बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सैन्य बलों के काफिले को भारी नुकसान पहुंचा है और दर्जनों हताहतों की सूचना मिली है.