नेतन्याहू को 'बीबी' कहते हैं बाइडेन, जानें इसके पीछे की वजह
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आपसी संबंध बहुत अच्छे हैं.
दोनों नेता कई मंचों से एक दूसरे के साथ अपने संबंधों के बारे बात करते रहते हैं. दोनों की दोस्ती करीब 40 साल पुरानी है.
जब कभी इजरायल और अमेरिका के कूटनीतिक रिश्तों में तनाव आता है तब बाइडेन या नेतन्याहू कह देते हैं कि दोनों के आपसी रिश्ते पहले की तरह बरकरार हैं.
बाइडेन और नेतन्याहू की दोस्ती 1980 में हुई थी. तब बाइडेन नए-नए सांसद बने थे और नेतन्याहू अमेरिका में इजरायल के राजदूत थे.
साल 2010 में इजरायल और अमेरिका के बीच फिलिस्तीन को लेकर मनमुटाव हो गया था, तब बाइडेन बराक ओबामा सरकार में उप-राष्ट्रपति थे.
तब बाइडेन ने नेतन्याहू को लेकर कहा था, बीबी (नेतन्याहू का उपनाम) मैं तुम्हारी कई बातों से सहमत नहीं हूं, लेकिन फिर भी मैं तुम्हें प्यार करता हूं.