Aliens In Pacific Ocean: समंदर में 6 किलोमीटर नीचे ही मिल गई एलियंस की दुनिया, क्या-क्या पता चला? जान लें
महासागर की सबसे गहरी जगह 'मारियाना ट्रेंच' में गोताखोरों ने कुछ ऐसा खोज लिया है, जिसने वैज्ञानिकों को हक्का-बक्का कर दिया है. यहां एलियंस की दुनिया बसी हुई मिली है.
इस इलाके को हैडल जोन कहते हैं. यह समुद्र में 6 किलोमीटर की गहराई से शुरू होता है और 11 किलोमीटर तक जाता है. यानी यह इतना गहरा है कि यहां दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट भी डेढ़ बार समा जाए.
महासागर में इतनी गहराई में किसी भी तरह के जीव के लिए जीवन बेहद मुश्किल है, लेकिन इसके बावजूद यहां एलियंस की हजारों प्रजातियां मिली हैं.
मारियाना ट्रेंच में करीब 6 किलोमीटर की गहराई पर यह एलियंस मिले हैं. यहां 7500 से ज्यादा माइक्रोब्स (सूक्ष्मजीव) की ऐसी प्रजातियां मिली हैं, जिनमें से 90% पहले कभी नहीं देखी गई.
महासागर की इतनी गहराई में ये माइक्रोब्स इसलिए जिंदा हैं क्योंकि इनके जीनोम बेहद सूक्ष्म हैं, जिससे वे बहुत सीमित संसाधनों में भी जिंदा रह सकते हैं. कुछ लचीले और बहुआयामी माइक्रोब्स भी हैं, जिनके जीनोम बड़े हैं लेकिन इनमें समुद्र की गहराई में मौजूद न के बराबर पोषक तत्वों का भी उपयोग करने का तरीका है.
ये माइक्रोब्स समूह में पाए गए हैं और परिस्थितियों के मुताबिक ढले हुए हैं. दिलचस्प बात यह भी नजर आई कि ये एक-दूसरे के साथ पोषक तत्व साझा करते हैं ताकि पूरे समूह को सुरक्षित रख सकें.
यह रिसर्च समुद्र की गहराई के रहस्यों से तो पर्दा उठाती ही है, साथ ही विशेषज्ञों का मानना है कि इस रिसर्च से दवा और बायोटेक्नोलॉजी में भी मदद मिल सकती है.
बता दें कि यह खोज चीन के वैज्ञानिकों ने की है. उन्होंने गोताखोरों और मानव-संचालित पनडुब्बी के सहारे समुद्र की गहराई से गाद पानी का सैंपल इकट्ठा किया और फिर इन नमूनों का एनालिसिस किया. वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च का डेटा मारियाना ट्रेंच इनवायरमेंट एंड इकोलॉजी रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन उपलब्ध कराया है.