अमेरिका में दिखा एक ओर जश्न का माहौल तो दूसरी ओर निराशा, देखें ट्रंप और बाइडेन के समर्थकों की सड़कों पर उतरी तस्वीरें
अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद जो बाइडेन पहली बार देश की जनता के सामने आए. अपने होम स्टेट डेलावेयर में एक बड़ी जनसभा को बाइडेन ने संबोधित किया. 77 साल के बाइडेन जोश से लबरेज थे.
अमेरिका में जैसे ही खबर फैली कि जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए हैं. वैसे ही शहर शहर भीड़ सड़कों पर निकल आई.
चुनाव नतीजों से पहले पूरे अमेरिका में डर का माहौल था कि कहीं नतीजों के बाद हिंसा ना फैल जाए. कहीं समर्थक भावुक हो कर एक दूसरे पर हमला ना कर बैठें. ऐसे में अभी भी वहां पुलिस एहतियात बरत रही है.
राष्ट्रपति ट्रंप गॉल्फ खेलकर व्हाइट हाउस लौट रहे थे. वहां सड़क के दोनों ओर उनके समर्थक और विरोधियों की भीड़ जमा हो गयी थी.
कई लोग बाईडेन की जीत से भावुक हो गए. फिलहाल अब तक अमेरिका शांत है, छोटी मोटी तैश की घटनाओं के अलावा आमतौर पर फैसले का स्वागत ही देखा जा रहा है.
कई लोग ट्रंप की हूटिंग कर रहे थे तो कई उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे.
क्या फिलाडेल्फिया, क्या न्यू यार्क और क्या अरिजोना. कहीं बाइडेन समर्थक तो कहीं ट्रंप समर्थक सड़कों पर नजर आए.
अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों से आई जश्न औऱ प्रदर्शन दोनों चल रहे हैं.