दुनिया के महज 9 देशों के पास न्यूक्लियर वेपन, जानें भारत-पाकिस्तान का नंबर और कितने मुस्लिम देश टॉप 10 में शामिल
रूस के पास कुल 5,449 परमाणु हथियार है. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) के अनुसार, रूस का परमाणु कार्यक्रम 1949 में शुरू हुआ था.इसके पास दुनिया की सबसे बड़ी परमाणु मिसाइलें हैं.
फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) के अनुसार अमेरिका के पास कुल 5,277 परमाणु हथियार है. अमेरिका दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा परमाणु हथियार भंडार रखने वाला देश है. अमेरिका ने 1945 में पहला परमाणु परीक्षण किया था. हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमले के बाद, अमेरिका ने अपने परमाणु कार्यक्रम को और विकसित किया है.
भारत के पड़ोसी मुल्क चीन के पास 600 से ज्यादा परमाणु हथियार है. FAS के अनुसार, चीन दुनिया में परमाणु हथियार रखने के मामले में तीसरे नंबर पर है. चीन ने 1964 में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था.
FAS के अनुसार यूरोपीय देश फ्रांस के पास 290 परमाणु हथियार हैं. फ्रांस परमाणु हथियार के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर आता है. फ्रांस ने अपना पहला परमाणु परीक्षण 1960 में किया था.
ब्रिटेन दुनिया में परमाणु हथियार रखने के मामले में पांचवें स्थान पर आता है. FAS के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम के पास 225 परमाणु हथियार हैं. ब्रिटेन ने 1952 में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था.
भारत दुनिया में छठे स्थान पर है. FAS के अनुसार, भारत के पास 180 परमाणु हथियार हैं. भारत ने 1974 में पहला परमाणु परीक्षण (Smiling Buddha) किया था. भारत की नीति 'No First Use' पर आधारित है. भारत लगातार अपने परमाणु शस्त्रागार को आधुनिक बना रहा है.
भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान दुनिया में परमाणु हथियार रखने के मामले में सातवें स्थान पर है. FAS के अनुसार, पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं. पाकिस्तान ने 1998 में परमाणु परीक्षण किया था. इसकी परमाणु नीति भारत के खिलाफ संतुलन बनाने पर केंद्रित है.
इजरायल परमाणु हथियारों की उपस्थिति को स्वीकार या इनकार नहीं करता. FAS के अनुसार, इजरायल के पास 90 से अधिक परमाणु हथियार हैं. माना जाता है कि इजरायल ने 1960 के दशक में परमाणु क्षमता हासिल कर ली थी.
उत्तर कोरिया दुनिया में नौवें स्थान पर आता है. FAS के अनुसार, उत्तर कोरिया के पास 50 से अधिक परमाणु हथियार हैं. उसकी परमाणु नीति अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ रक्षा और आक्रामक रणनीति पर आधारित है.