Mulayam Singh Yadav Wife Sadhana Gupta: जब ऐसे आरोपों से दुखी हो गई थीं साधना गुप्ता, कहा था- घर तोड़ना रहता तो कब का तोड़ देती
साल 2017 के विधानसभा चुनावों से ऐन पहले मुलायम सिंह यादव के परिवार में काफी बवाल हुआ था. पारिवारिक कलह मीडिया में भी छाई रही थी. उन्हीं दिनों मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता भी काफी चर्चा में आ गई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साधना गुप्ता पर अखिलेश यादव के करीबी समर्थकों ने आरोप लगाया था कि उनके कारण ही परिवार में कलह हुई है. साधना पर आरोप लगे कि उन्होंने ही पिता पुत्र के बीच खाई पैदा की.
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि साधना अपने बेटे प्रतीक को राजनीति में लाना चाहती हैं इसीलिए उन्होंने ऐसा माहौल बनाया कि परिवार के लोग आपस में ही एक दूसरे के खिलाफ हो गए.
साधना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में इस तरह के आरोप लगाने वालों को मानसिक दिवालिया करार दिया था. साधना गुप्ता ने तब अपनी सफाई में कहा था कि मैं इतने दिनों से परिवार का हिस्सा हूं. अगर घर तोड़ना रहता तो कब का तोड़ देती.
बेटे प्रतीक और अखिलेश यादव के बीच भेदभाव को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने कभी अखिलेश यादव को सौतेला नहीं समझा.
साधना गुप्ता के अपने इस इंटरव्यू में ये भी कहा था कि अखिलेश यादव और प्रतीक यादव उनके लिए उनकी दो आंखों की तरह हैं। साधना गुप्ता ने ये भी बताया था कि अखिलेश उनका बहुत सम्मान करते हैं.