Raja Bhaiya Daughter: शूटिंग चैंपियन हैं राजा भैया की बड़ी बेटी, पिता और दादा से विरासत में मिला है हुनर
जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (Raja Bhaiya) राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं. वह निर्दलीय विधायक रहते हुए कई बार मंत्री बन चुके हैं. रघुराज प्रताप सिंह को लोग राजा भैया के नाम से ज्यादा जानते हैं. राजा भैया 1993 से सक्रिय राजनीति में हैं.
राजा भैया चार बच्चों के पिता हैं. उनकी दो बेटियां और दो बेटे हैं. सबसे बड़ी बेटी का नाम राघवी सिंह है. राघवी सिंह शूटिंग में स्टेट लेवल चैम्पियन हैं.
राघवी सिंह ने साल 2018 में डबल ट्रैप शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था. राघवी को शूटिंग का हुनर विरासत में मिला है.
दरअसल राघवी के दादा और पिता दोनों ही हथियारों के शौकीन हैं. ये बात खुद राजा भैया ने एक इंटरव्यू में बताई थी.
राजा भैया ने बताया था कि उनके पिता उदय प्रताप सिंह बहुत अच्छे शूटर हैं. उन्हीं के कारण राजा भैया में भी शूटिंग के गुण आए और अब उनकी बेटी शूटिंग में पारंगत हो रही हैं.
राजा भैया के बाकी के तीनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. छोटी बेटी का नाम बृजेश्वरी सिंह है. दोनों बेटों का नाम राजा भैया ने शिवराज और बृजराज रखा है.