जब Akhilesh Yadav और डिंपल यादव के लिए अपने ही सुरक्षाकर्मियों पर बिफर पड़ी थीं Mayawati, लगाई थी डांट
मुलायम सिंह यादव और मायावती के बीच की दुश्मनी जगजाहिर है. 1995 में हुए लखनऊ गेस्ट हाउस कांड के बाद से आज तक मायावती और मुलायम के रिश्ते सामान्य नहीं हो पाए हैं. हालांकि अखिलेश यादव अकसर मायावती को बुआ कहकर ही संबोधित करते हैं.
एक बार मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश और डिंपल यादव के लिए मायावती ने अपने सुरक्षाकर्मी को फटकार लग दी थी.
दरअसल हुआ ये था कि सांसद बनने से पहले अखिलेश और डिंपल एक बार लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे. फ्लाइट में वह दोनों थे उसी फ्लाइट में मायावती भी दिल्ली जाने के लिए चढ़ीं.
मायावती को देखते ही अखिलेश यादव ने उन्हें हाथ जोड़कर प्रणाम किया. मायावती ने अखिलेश और डिंपल को पहचाना नहीं और बिना कुछ कहे आगे बढ़ गईं.
दिल्ली उतरने के बाद मायावती ने अपने मुख्य सुरक्षाकर्मी पद्म सिंह से पूछा कि वह दंपत्ति कौन था जिसने मुझे प्रणाम किया था. पद्म सिंह ने जवाब दिया कि वह मुलायम सिंह के बेटे और बहू थे.
पद्म सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उतना सुनते ही मायावती भड़क गईं और उनसे बोलने लगीं कि आपने मुझे बताया क्यों नहीं. पता नहीं वो लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे होंगे. आगे से ऐसी गलती मत कीजिएगा.