Chinki Minki Net Worth: करोड़पति हैं The Kapil Sharma Show से घर-घर में छाईं चिंकी -मिंकी, मर्सिडीज में करती हैं सफर
सुरभि और समृद्धि को तो आप जानते ही होंगे. क्या नहीं जानते...अरेरेरेर...शायद हमसे ही गलती हो गई. अगर हम चिंकी मिंकी का नाम लेंगे तो आप इन्हें झट से पहचान लेंगे. क्योंकि अपने रीयल नाम से ज्यादा ये चिंकी मिंकी के नाम से जानी जाती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
जुड़वा बहनों चिंकी और मिंकी की कॉमेडी के क्या कहने. जब भी ये स्क्रीन पर आती हैं तो हंसी के फव्वारे खुद ब खुद छूट जाते हैं. पिछले कुछ सालों में दोनों बहनों ने अच्छी खासी पहचान बना ली है. (फोटो – सोशल मीडिया)
द कपिल शर्मा शो में आने के बाद चिंकी और मिंकी की पॉपुलैरिटी में और भी इजाफा हुआ और आज ये घर घर में जाना माना नाम बन चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अपने इसी टैलेंट, हुनर और कुदरत की मेहरबानी से सुरभि और समृद्धि छोटी सी उम्र में ही करोड़पति की लिस्ट में शुमार हो चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
जी हां...चिंकी और मिंकी ने अपने हुनर को सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने रखा था. जहां से इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला. लोगों इन्हे फॉलो करने लगे तो इनकी कमाई के रास्ते भी खुल गए. (फोटो – सोशल मीडिया)
थोड़ी और पॉपुलर हुईं तो कपिल शर्मा के शो से लेकर और भी कुछ एक शो में ये नजर आने लगीं. जिसके बाद इनकी फैन फोलोइंग काफी बढ़ गई. (फोटो – सोशल मीडिया)
आज चिंकी मिकी को इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं वो कई शो में नजर आती हैं तो वहीं उनका खुद का चैट शो भी चल रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चिंकी मिंकी महीने की अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 80 लाख से ज्यादा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
सुरभि और समृद्धि दोनों बहनों को शानदार कारों का भी शौक है औ उनके पास मर्सिडीज से लेकर क्वेटा कार तक है जिसमें वो शान से सफर करती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)