Akhilesh Yadav खाली समय में Prateek Yadav के साथ खेलते हैं बैडमिंटन, जब अपर्णा यादव ने बताए थे फैमिली के सीक्रेट्स
बीजेपी नेता अपर्णा यादव यूपी के मुख्यमंत्री रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं. प्रतीक यादव अखिलेश यादव के सौतेले भाई हैं. प्रतीक को पॉलिटिक्स नहीं पसंद इसलिए वह इससे दूर भी हैं.
यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव ने एक इंटरव्यू में फैमिली से जुड़ी कई बातों के पब्लिक किया था. अपर्णा यादव ने ये भी बताया था कि अखिलेश यादव और प्रतीक यादव में कैसी बॉन्डिंग है.
2017 में जब अखिलेश यादव के परिवार में झगड़े की खबर थी तब ये कहा जा रहा था कि अखिलेश और प्रतीक में मनभेद है. अपर्णा यादव ने इसे गलत बताया था.
अपर्णा ने कहा था कि ये बहुत कम लोगों को पता है कि हमारे और अखिलेश भैया के बंगले के लॉन में कोई बाउंड्री नहीं है.
बकौल अपर्णा यादव अखिलेश बैडमिंटन खेलने के शौकीन हैं. जब भी समय मिलता है प्रतीक और अखिलेश यादव साथ में बैडमिंटन खेलते हैं.
बता दें कि प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी की संतान हैं. प्रतीक की मां का नाम साधना गुप्ता है. साधना की पहली शादी से प्रतीक का जन्म हुआ था. अब मुलायम सिंह ही प्रतीक के पिता हैं.