Raja Bhaiya Father: राजा भैया को कभी नहीं मिला अपने ही पिता का वोट, हमेशा वोटिंग से दूर रहे कुंडा के महाराज
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा उत्तर प्रदेश के चर्चित विधायक हैं. वह अपना कोई भी चुनाव आज तक नहीं हारे हैं. कई बार वह रिकॉर्ड वोटों से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. प्रतापगढ़ में कहा जाता है कि यहां की दो चीजें बहुत फेमस हैं. एक आंवला दूसरा राजा भैया.
रिकॉर्ड मतों से जीतकर विधायक बनने वाले राजा भैया को आज तक कभी अपने ही पिता का वोट नहीं मिला है. राजा भैया ने खुद इस बात को पब्लिक किया है.
राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह हैं. वह भदरी रियासत के महाराज हैं. उनके लिए चर्चित है कि वह मतदान नहीं करते. उन्होंने तो अपने बेटे के लिए भी कभी वोट नहीं मांगे हैं.
राजा भैया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता ने कभी भी चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया है. राजा भैया कहते हैं के उनके पिता ने अपने जीवन में कभी भी वोट नहीं डाला है.
पिता उदय प्रताप वोट क्यों नहीं करते, जब ये सवाल राजा भैया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पता नहीं वो क्यों नहीं करते हैं. करते तो मेरा एक वोट बढ़ ही जाता.