Big Politicians Less Education: उमा भारती से फूलन देवी तक, मामूली एजुकेशन के बाद भी बड़े पदों पर रहे ये नेता
उमा भारती बीजेपी की कद्दावर नेता रही हैं. वह मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रहीं और केंद्र सरकार में मंत्री भी. इतने ऊंचे पदों पर अपनी सेवाएं देने वालीं उमा भारती सिर्फ छठी क्लास तक पढ़ी थीं.
राबड़ी देवी लालू प्रसाद यादव की पत्नी हैं. वह बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने बेहद प्रारंभिक शिक्षा ही हासिल की है. अपने हलफनामे में राबड़ी देवी ने लिखा है कि वह मैट्रिक पास भी नहीं हैं.
एम करुणानिधि कई बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके थे. उन्होंने भी बहुत ज्यादा पढ़ाई नहीं की थी. वह सिर्फ दसवीं पास थे.
नंद गोपाल गुप्ता नंदी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उनके पास नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी है. नंदी सिर्फ दसवीं तक ही पढ़े हैं.
समाजवादी पार्टी के टिकट पर संसद तक पहुंचने वालीं दिवंगत नेत्री फूलन देवी कभी स्कूल ही नहीं गई थीं. फूलन देवी राजनीति में आने से पहले डकैत थीं.