Nawazuddin Siddiqui House: कभी चॉल में रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस 'नवाब' महल की तस्वीरें देख कहीं सपनों में न खो जाना आप !
बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) आज इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं. अपने शानदार अभिनय और मेहनत के बदौलत नवाजुद्दीन ने इंडस्ट्री में अपनी ख़ास पहचान बनाई है. आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के दिगग्ज अभिनेताओं में की जाती है. नवाजुद्दीन भले ही आज इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. आज नवाजद्दीन के पास मुंबई में एक आलीशान बंगला (Nawazuddin Siddiqui House) है, जो उनके बिल्कुल सपनों के घर जैसा है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत एक चॉल से की थी. इतना ही नहीं यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि एक वक्त था जब गुजारा करने के लिए नजावजुद्दीन ने वॉचमैन तक की नौकरी की है.
अब नवाजुद्दीन ने मुंबई में एक आलीशान अपने सपनों का महल बना लिया है. एक्टर ने अपने बंगले का नाम अपने पिता के नाम पर रखा है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इस बंगले का नाम 'नवाब' रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने मुंबई में ये आलीशान बंगला अपने सपनों के बिल्कुल घर जैसा बनाया है.
नवाजुद्दीन के सपनों का घर नवाभ पूरी तरह से सफेद रंग में रंगा हुआ है. घर के हर कोने-कोने से नवाबों वाली झलक भी मिलती है.
एक्टर का ये घर बाहर से ही देखने से किसी सपनों के महल से कम नहीं दिखता है.
यह फोटो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर की एंट्री गेट की है, जो कि बहुत खूबसूरत है. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन की झोली में इन दिनों बैक टू बैक कई फिल्में हैं.