Swami Prasad Maurya Daughter Sanghamitra Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी से अखिलेश यादव के भाई खा गए थे मात, मुलायम सिंह के खिलाफ भी ताल ठोक चुकी हैं संघमित्रा
स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले दिनों बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हो गए. हालांकि उनकी बेटी और लोकसभा सांसद संघमित्रा मौर्य अभी बीजेपी में ही हैं. उनके सपा में आने को लेकर अभी संशय बना हुआ है.
स्वामी प्रसाद मौर्य भले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में चले गए हों लेकिन संघमित्रा मौर्य कई बार अखिलेश के परिवार के सदस्यों के खिलाफ ही चुनाव लड़ चुकी हैं.
संघमित्रा मौर्य 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मायावती की बहुजन समाज पार्टी में थीं.
2014 में वह अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मैनपुरी से चुनाव लड़ी थीं. इस चुनाव में उन्हें सपा सांसद के हाथों पराजित होना पड़ा था.
2019 का लोकसभा चुनाव संघमित्रा मौर्य ने बीजेपी के टिकट पर लड़ा. इस बार वह अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव से भिड़ीं.
अखिलेश यादव के भाई और मुलायम सिंह के भतीजे धर्मेंद्र को हराकर ही वह संघमित्रा पहली बार लोकसभा पहुंचीं.