UP Election 2022: कांग्रेस छोड़ कर आने वाली अदिति सिंह कौन हैं जिन्हें बीजेपी ने रायबरेली से दिया है टिकट
अदिति सिंह का जन्म 15 नवंबर साल 1987 को हुआ था. उनकी गिनती कम उम्र में विधायक बनने वाली नेताओं में की जाती है.
अदिति सिंह की शादी साल 2017 में पंजाब के विधायक अंगद सिंह सैनी के साथ हुआ था.
अदिति सिंह के पिता अखिलेश कुमार सिंह अलग अलग राजनीतिक पार्टियों से पांच बार रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
अदिति सिंह ने अपनी पढ़ाई दिल्ली और मैसूर से की है. इसके अलावा उन्होंने यूएस के ड्यूक विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. राजनीति में आने से पहले अदिति सिंह सामाजिक संस्थानों के साथ जुड़ी हुई थीं.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अदिति सिंह ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर रायबरेली से 90 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव जीता था.
बीजेपी के साथ संबंध रखने के कारण अदिति सिंह को कांग्रेस पार्टी ने निष्काषित कर दिया था जिसके बाद उन्होंने 24 नवंबर साल 2021 को आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गईं.