ये हैं भारत के छह सबसे गरीब सांसद, संपत्ति इतनी कम कि नहीं होगा विश्वास
भारत की सबसे गरीब महिला सांसद हैं गोद्देती माधवी. गोद्देती माधवी आंध्र प्रदेश के अराकू से वाईएसआर कांग्रेस की सांसद हैं. उनके कुल संपत्ति मात्र 1,41,179 रुपये की है.
बीजेडी सांसद चंद्राणी मुर्मू ओडिशा के केओन्झार से सांसद हैं. उनकी कुल संपत्ति है मात्र 340,580 रुपये.
महंत बालकनाथ अलवर से भाजपा के सांसद हैं. उनके पास कुल संपत्ति 352,929 रुपये की है.
गरीब सांसदों की सूची में एक नाम भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा का भी है. उनके पास कुल 444,224 रुपये की संपत्ति है.
अगले पायदान पर हैं सुब्बा सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के सांसद इंद्र हंग का. उनकी कुल संपत्ति 478,817 रुपये है.
प्रतिमा भौमिक केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. बीजेपी सांसद प्रतिमा भौमिक की कुल संपत्ति मात्र 642,398 रुपये की है.
बता दें कि ये सारे आंकड़े 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिये गए इन नेताओं के हलफनामे से लिये गए हैं.