Dimple Yadav Rajlakshmi Yadav Bonding: डिंपल यादव से महज 12 साल छोटी हैं उनकी ये बहू, आपस में बहुत अच्छी दोस्त हैं दोनों
डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की बड़ी नेता हैं. वह दो बार लोकसभा की सदस्य रही हैं. 2019 का लोकसभा चुनाव वह हार गई थीं. डिंपल यादव की एक पहचान ये भी है कि वह मुलायम सिंह यादव परिवार की बहू हैं.
डिंपल यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी हैं. दोनों ने जाति की दीवार तोड़ लव मैरिज की थी. 24 नवंबर 1999 को अखिलेश और डिंपल यादव की शादी हुई थी.
मुलायम परिवार के तेजप्रताप सिंह यादव मैनपुरी से लोकसभा सांसद थे. उनकी शादी राजलक्ष्मी यादव से हुई है. राजलक्ष्मी यादव रिश्ते में डिंपल यादव की बहू लगती हैं. दरअसल तेजप्रताप अखिलेश के भतीेजे हैं.
राजलक्ष्मी यादव अपनी सास डिंपल यादव से उम्र में केवल 12 साल छोटी हैं. उम्र का इतना कम गैप होने के कारण दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग है. राजलक्ष्मी अकसर डिंपल यादव के साथ अपनी फोटो पोस्ट करती रहती हैं.
घर की होली दीवाली हो या फिर फैमिली में शादी ब्याह, डिंपल और राजलक्ष्मी यादव अकसर साथ नजर आती हैं. सोशल मीडिया में दोनों की तमाम तस्वीरें उपलब्ध हैं.
बता दें कि राजलक्ष्मी यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सबसे छोटी बेटी हैं. साल 2015 में राजलक्ष्मी और तेजप्रताप यादव की शादी हुई थी.
राजलक्ष्मी और तेजप्रताप यादव की शादी में राजनीतिक जगत की बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी. प्रधानमंत्री मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आशीर्वाद देने पहुंचे थे.