UP Politician's From Royal Family: किसी के पास BMW तो किसी के पास मारुति 800, इन गाड़ियों से चलते हैं यूपी में राजपरिवार के ये नेता
ABP Live | 24 Jan 2022 10:14 PM (IST)
1
गरिमा सिंह अमेठी शहर से बीजेपी की विधायक हैं. वह मांडा रियासत की बेटी और अमेठी राजपरिवार की बहू हैं. गरिमा सिंह के पास एक मारुति 800 कार है.
2
गरिमा सिंह के पति संजय सिंह का भी राजनीति के बड़े नाम हैं. संजय सिंह अमेठी राजघराने के महाराज और बीजेपी के नेता हैं. उनके पास एक बीएमडब्ल्यू, एक फॉर्च्यूनर और दो क्वालिस कार है.
3
सपा सरकार में मंत्री रह चुके बीजेपी नेता अरिदमन सिंह भदावर रियासत से ताल्लुक रखते हैं. राजा महेंद्र अरिदमन सिंह के पास फोर्ड की एक कार और एक जीप है.
4
नवाब काजिम अली खान रामपुर रियासत के नवाब हैंं. स्वार सीट से विधायक रहे काजिम अली के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है.
5
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भदरी रियासत के कुंवर हैं. राजा भैया के पास टोयोटा की फॉर्च्यूनर कार है