✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

UP Election 2022: जानिए- कौन हैं सपा उम्मीदवार पूजा शुक्ला, Yogi Adityanath को दिखा चुकी हैं काला झंडा

ABP Live   |  02 Feb 2022 01:18 PM (IST)
1

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के जरिए समाजवादी पार्टी एक बार फिर राज्य में अपने पैर जमाने में लगी है. इसके लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी खूब मेहनत कर रहे हैं. मंगलवार को सपा ने लखनऊ की अपनी 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. खास बात ये रही कि अखिलेश ने युवा नेता पूजा शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा है. आइए जानते हैं कौन है पूजा शुक्ला और कहां से बनाया गया उन्हें उम्मीदवार...

2

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने पूजा शुक्ला को लखनऊ की उत्तर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. पूजा शुक्ला को सपा की फायर ब्रांड युवा नेता माना जाता है.

3

पूजा शुक्ला समाजवादी छात्रसभा की तेज तर्रार लीडर हैं और उनका नाम तब सुर्खियों में आया था जब उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी को काला झंडा दिखाया था. सूबे के सीएम को काला झंडा दिखाने के लिए पूजा शुक्ला के साथ कई छात्रों को जेल भेज दिया गया था.

4

पूजा शुक्ला एक बहुत ही सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता प्रॉपर्टी डीलर है और उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं. उनकी एक छोटी हैं बहन जो अभी पढ़ाई कर रही हैं.

5

बता दें कि पूजा शुक्ला सिर्फ 28 साल की हैं और राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. लखनऊ के घंटाघर पर चले CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. इसमें उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया था. पूजा अक्सर सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करती हुई नजर रहती हैं.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • UP Election 2022: जानिए- कौन हैं सपा उम्मीदवार पूजा शुक्ला, Yogi Adityanath को दिखा चुकी हैं काला झंडा
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.