UP Bahubali Leaders Children: किसी की बेटी शूटर तो किसी का बेटा ठेकेदार, जानिए क्या करते हैं यूपी के इन बाहुबलियों के बच्चे
कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के चार बच्चे हैं. दो बेटे और दो बेटियां. बड़ी बेटी का नाम राघवी कुमारी सिंह है. राघवी शूटिंग चैम्पियन हैं. वह डबल ट्रैप शूटिंग में पारंगत हैं. बाकी बच्चे पढ़ाई करते हैं.
गोरखपुर के बाहुबली विधायक और राज्य सरकार में मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी उन्हीं की तरह राजनीति में हैं. विनय शंकर चिल्लूपार विधानसभा सीट से एमएलए हैं.
मुख्तार अंसारी पूर्वांचल के बाहुबली और बसपा विधायक हैं. फिलहाल वह जेल में बंद हैं. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी राष्ट्रीय स्तर के शूटर हैं.
बाहुबली राजनेता अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद रियल एस्टेट का बिजनेस करते हैं. बता दें कि अतीक भी कई संगीन अपराधों में सजायाफ्ता हैं.
बृजेश सिंह का नाम यूपी के सबसे बड़े माफिया डॉन और बाहुबली विधायक के तौर पर लिया जाता है. बृजेश सिंह के बेटे सिद्धार्थ ठेकेदारी करते हैं.
भदोही में ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक रहे विजय मिश्रा के बेटे का नाम विष्णु मिश्रा है. विष्णु राजनीति से दूर ठेकेदारी का काम करते हैं.