UP Politicians Real Name: राजा भैया से कलेक्टर पांडे तक, कुछ और हैं यूपी के इन नेताओं के असली नाम
यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट पर 1993 से ही राजा भैया का कब्जा है. राजा भैया इस सीट से 6 बार निर्दलीय विधायक चुने गए हैं. यूपी की राजनीति में काफी रसूख रखने वाले राजा भैया का असली नाम रघुराज प्रताप सिंह है.
गुड्डू जमाली आजमगढ़ के मुबारकपुर से विधायक हैं. 2017 में वह बसपा के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. यूपी के सबसे अमीर एमएलए गुड्डू जमाली का असली नाम शाह आलम है. हालांकि लोगों के बीच वह गुड्डू जमाली के नाम से ही चर्चित हैं.
गुड्डू पंडित पश्चिम यूपी के चर्चित नेता हैं. उनकी गिनती राज्य के बाहुबलियों में होती है. दो बार विधायक चुने जाने वाले गुड्डू पंडित का असली नाम भगवान शर्मा है. गुड्डू पंडित पहले बसपा में रहे फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.
कलेक्टर पांडे यूपी में बसपा के चर्चित नेता रहे हैैं. अब वह बीजेपी के साथ हो चुके हैं. इलाहाबाद के करछना से एमएलए रहे कलेक्टर पांडे का असली नाम आनंद सिंह है.
धुन्नी भैया बीजेपी के एमएलए हैं. वह 2017 में हुसैनगंज से विधानसभा का चुनाव जीते और योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री भी बने. बता दें कि लोगों के बीच धुन्नी भैया के नाम से चर्चित बीजेपी विधायक का असली नाम रणवेंद्र प्रताप सिंह है.