Bhabhiji Ghar Par Hain: जानिए एक दिन में कितनी कमाई कर लेते हैं शो के किरदार?
Shubhangi Atre- शो में अंगूरी भाभी का किरदार अदा कर रही अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को दर्शक बेहद पसंद करते हैं और इस शो के लिए उन्हें प्रतिदिन 40,000 रुपए फीस के तौर पर दी जाती है.
Rohitashv Gour- इस सीरियल में अंगूरी भाभी के पति मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ की एक दिन की फीस है 50,000 रुपए. शो में वो अंडरगारमेंट्स का बिजनेस करते हैं.
Aasif Sheikh- आसिफ शेख शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाते हैं। शो में उनका किरदार भले ही बेरोजगार दिखाया गया है पर असल में उन्हें इस रोल के लिए अच्छी फीस मिलती है.
Neha Pendse- विभूति नारायण मिश्रा की पत्नी अनीता भाभी का किरदार नेहा पेंडसे निभा रही हैं. नेहा ने साल 2020 में सौम्या टंडन को रिप्लेस किया था. नेहा एक एपिसोड का 55 हजार रुपए चार्ज करती हैं.
Saanand Verma- शो में सानंद वर्मा पागल अनोखेलाल सक्सेना की भूमिका निभाते हैं. उनका एक डायलॉग 'आई लाइक इट' दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एपिसोड के लिए सानंद वर्मा को लगभग 15 हजार रुपये मिलते हैं.
Yogesh Tripathi- शो में योगेश त्रिपाठी भ्रष्ट दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभाते दिखाई देते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें एक एपिसोड के लिए 35 हजार रुपए मिलते हैं.