Raja Bhaiya: जीप से छू गया स्कूटर तो गुर्गों ने कर दी हत्या... जानिए ऐसे आरोपों पर क्या कहते हैं राजा भैया
यूपी की राजनीति में राजा भैया किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. यह एक ऐसा नाम है जो निर्दलीय रहकर भी अपनी राजनीतिक महत्ता सिद्ध करता रहा है. राजा भैया को कुछ लोग बाहुबली भी कहते हैं.
राजा भैया को लेकर कई तरह की बातें मीडिया में और सोशल मीडिया में चर्चा में रही हैं. राजा भैया से जुड़ा एक मामला है जिसमें उन पर आरोप लगे थे कि एक शख्स का स्कूटर उनकी जीप से छू गया था, जिसके बाद उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.
जो एफआईआर दर्ज हुई थी, उसमें ये कहा गया कि संतोष नाम का एक शख्स अपने स्कूटर से कहीं जा रहा था. उसका स्कूटर गलती से राजा भैया की जीप से टकरा गया. राजा भैया के लोगों ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई और फिर उसे जमीन में गाड़ दिया गया.
राजा भैया से एक इंटरव्यू में इस आरोप पर सवाल किया गया. राजा भैया ने इसे पूरी तरह से बकवास और बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि इन सबसे उनका कोई मतलब नहीं है.
राजा भैया ने बताया कि उन पर कई इसी तरह के आरोप लगे थे. वह न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद इन आरोपों से बरी हो चुके हैं.
राजा भैया खुद को बाहुबली कहने पर भी ऐतराज जताते हैं. बता दें कि राजा भैया ने जब से राजनीति में कदम रखा वह चर्चा में रहे हैं. 1993 में पहली बार एमएलए चुने जाने के बाद वह कभी नहीं हारे हैं.