Best Political Drama series: राजनीति के दलदल में फंसते चेहरों से पर्दा उठाएंगी ये कहानियां, सस्पेंस से भरपूर होंगी ये पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज
महारानी (Maharani)- 1990 के दौर में बिहार की राजनीति रोचक, आकर्षक और अप्रत्याशित थी. वेब सीरीज महारानी की कहानी उसी दौर से कुछ रेशे लेकर जमीनी हकीकत बुनने का प्रयास करती है. बिहार में दिलचस्पी रखने वालों को तो यह पसंद आएगी, लेकिन वह भी इसे देख सकते हैं जो राजनीति की पाठशाला के कुछ सबक सीखना चाहते हैं.
हाउस ऑफ कार्ड्स (House of Cards)- नेटफ्लिक्स पर साल 2013 में आई सीरीज हाउस ऑफ कार्ड्स अमेरिका की राजनीति को समझाती है. 6 एपिसोड्स की इस सीरीज में राजनीति से लेकर मेयर की लड़ाई तक के सीन को दिखाया गया है. सीरीज के 5 एपिसोड में केविन स्पेसी को लीड रोल में देखा गया लेकिन #मीटू में नाम आने के बाद उन्हें हटा दिया गया.
तांडव (Tandav)- राजनीति जब लोगों के डीएनए में है तो उसकी कहानी में अनदेखा-अनसुना कह पाना कठिन है. वेब सीरीज तांडव यह जोखिम उठाती है और शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद धीरे-धीरे संभलती है. राजनीतिक गलियारों और किरदारों की कहानियां इसमें जरूर हैं पर यह भी तय है कि उन्हें पूरी तरह शीशे में उतारने के मामले में दिल्ली अभी दूर है.
सिटी ऑफ ड्रीम्स 2 (City of Dreams 2)- वेब सीरीज महाराष्ट्र की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर है और इसमें गायकवाड़ परिवार के अंदर छल-कपट, खून-खराबा हो रहा है. दूसरा सीजन सपनों के शहर मुंबई में होने वाली राजनीति के दांव-पेंच से भरा है. साहेब के लिए बेटे की हत्या और पूर्णिमा (प्रिया बापट) का मुख्यमंत्री बनना किसी दुस्वप्न की तरह है.
डार्क 7 व्हाइट (Dark 7 white) - इस सीरीज में राजस्थान के घराने की कहानी को दिखाया गया है. ऑल्ट बालाजी की इस सीरीज में राजनीति के उस शतरंज को दिखाया गया है जिसमें एक-एक कर प्यादों को मोहरा बनाकर आउट कर गद्दी के लिए जंग छिड़ती नजर आई है.