Raja Bhaiya से Dimple Yadav तक, इस एक ही कैंपस से यूपी के इन मशहूर नेताओं ने की है पढ़ाई
उत्तर प्रदेश के तमाम ऐसे शैक्षणिक संस्थान हैं जिन्होंने देश को कई बड़े नेता दिये हैं. चंद्रशेखर से वीपी सिंह जैसे नेताओं ने भी यूपी के कॉलेजों से पढ़ाई की और पीएम की कुर्सी तक पहुंचे. यूपी की लखनऊ यूनिवर्सिटी ने प्रदेश को कई नेता दिये. जानिए उन नेताओं के नाम जिन्होंने इसी कैम्पस से डिग्री ली है.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव यूपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से फिजिकल एजुकेशन में स्नातक की डिग्री ली है.
समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल ने भी लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने यहां से बीकॉम किया है.
योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह लखनऊ के सरोजनी नगर से विधायक हैं. स्वाति सिंह ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से एलएलएम किया है.
राजा भैया कुंडा विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं. अह वह अपनी राजनीतिक पार्टी बना चुके हैं. राजा भैया ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की है.
धनंजय सिंह का नाम यूपी के बाहुबली नेताओं में शुमार है. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए किया है.
बाहुबली विधायक रहे समाजवादी पार्टी के नेता अभय सिंह ने भी लखनऊ यूनिवर्सिटी से ही ग्रेजुएशन किया है.