UP Politicians Children in Bollywood: किसी की बेटी तो किसी की बहू, फिल्मी दुनिया में हैं यूपी के इन नेताओं के बच्चे
यूपी में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. कुछ फिल्मी हस्तियों को भी टिकट मिले हैं. यूपी से राजनीति करने वाले कई ऐसे नाम हैं जो बॉलीवुड में सक्रिय रहे हैं. यूपी के कुछ नेताओं के बच्चे भी फिल्म इंडस्ट्री में हैं.
रवि किशन गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं. वह अभिनेता भी हैं. रवि किशन की बेटी रीवा भी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. रीवा अक्षय खन्ना के साथ सब कुशल मंगल नाम की फिल्म में नजर आ चुकी हैं.
आगरा से सांसद रहे कांग्रेस के स्टार नेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक फिल्म इंडस्ट्री में हैं. राज बब्बर खुद बहुत बड़े अभिनेता रहे हैं.
जया बच्चन उत्तर प्रदेश से राजनीति करती हैं. वह समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और स्टार प्रचारक हैं. ये तो हर कोई जानता है कि जया बच्चन के बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या दोनों मशहूर एक्टर हैं.
हेमा मालिनी भी यूपी से ही राजनीति करती हैं. हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. वह कई बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.