Raja Bhaiya: मरने से पहले राजा भैया से मिलना चाहता था ये शख्स, मुलाकात के बाद तोड़ दिया था दम
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) यूपी के चर्चित नेताओं में से हैं. उन्हें ज्यादातर लोग बाहुबली नेता के तौर पर पहचानते हैं. हालांकि वह खुद इस पदवी से इत्तेफाक नहीं रखते. उन्हें लेकर कई किस्से हैं. एक बार कुंडा के मरते हुए शख्स ने अपनी आखिरी इच्छा के तौर पर उनसे मिलने की ख्वाहिश जताई थी.
राजा भैया कहते हैं कि वो लोगों को प्यार करते हैं इसलिए उन्हें भी उनका प्यार मिलता है. यही कारण है कि वह कुंडा से कभी चुनाव नहीं हारे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार भोला शर्मा नाम का एक व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित था. उसके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह अपना इलाज करवा सके.
राजा भैया के करीबियों के मुताबिक राजा भैया को जैसे ही इस शख्स की मजबूरी का पता चला उन्होंने तत्काल उसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा. इलाज का पूरा खर्च भी राजा भैया ने ही उठाया.
मीडिया रिपोर्ट्स में क्षेत्र के लोगों के हवाले से बताया गया कि पीड़ित के परिवार वालों को राजा भैया ने अपने सरकारी आवास में ही रुकवाया. पीड़ित का लंबे समय तक पीजीआई में इलाज चला.
इलाज के बाद भी भोला शर्मा के बचने की कोई उम्मीद नहीं दिखी. उसने परिवार के लोगों से अपनी अंतिम इच्छा राजा भैया को देखने की जाहिर की. घरवाले उसे राजा भैया की कोठी ले गए.
राजा भैया यूथ ब्रिगेड के सदस्य और तत्कालीन प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह ने मीडिया में बताया था कि राजा भैया उनसे मिले. राजा भैया से मिलकर वह शख्स बोला कि मुझे मेरे भगवान के दर्शन हो गए. इस मुलाकात के कुछ ही समय बाद भोला शर्मा की मौत हो गई थी.