Shivpal Yadav Daughter In Law: शिवपाल यादव ने राजघराने में की है बेटे की शादी, एक ही यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं डिंपल यादव और राजलक्ष्मी सिंह
शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश के बड़े नेता हैं. वह मुलायम सिंह यादव के भाई और अखिलेश यादव के चाचा हैं. शिवपाल मुलायम और अखिलेश दोनों की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. शिवपाल के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम आदित्य है.
शिवपाल यादव ने अपने बेटे आदित्य की शादी राजघराने में की है. दरअसल आदित्य की पत्नी राज परिवार से संबंध रखती हैं.
आदित्य यादव की शादी राजलक्ष्मी सिंह से हुई है. राजलक्ष्मी के पिता संजय सिंह हैं और मां शारदा कुंवर सिंह. शारदा कुंवर सिंह राजपूताना मैहर स्टेट की राजकुमारी रही हैं.
आदित्य यादव की पत्नी राजलक्ष्मी के नाना राजा कुंवर नारायण सिंह जूदेव तीन बार एमएलए रह चुके हैं. मैहर में प्रसिद्ध शारदा देवी के मंदिर का जीर्णोद्धार इसी परिवार ने कराया था.
राजलक्ष्मी सिंह ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से एमए किया है. इसी यूनिवर्सिटी में राजलक्ष्मी की जेठानी डिंपल यादव भी पढ़ती थीं.
डिंपल यादव ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम किया है. शिवपाल यादव ने भी यहीं से बीपीएड किया है.
आदित्य यादव और राजलक्ष्मी की शादी साल 2016 में हुई थी. इस शादी में देश की कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई थीं.
बता दें कि आदित्य यादव का नाम को-ऑपरेटिव ऑर्गनाइजेशन IFFCO के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में है. वह इफको बोर्ड के सबसे युवा डायरेक्टर भी हैं.