Bhagwant Mann Property: पत्नी से तलाक ले चुके हैं भगवंत मान, जानिए कितनी है AAP के पंजाब सीएम उम्मीदवार की संपत्ति
आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने सांसद भगवंत मान को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली के सीएम और पार्टी के मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसका ऐलान किया. जानिए भगवंत मान से जुड़ी कुछ बातें:
भगवंत मान लगातार दो बार से लोकसभा का चुनाव जीत रहे हैं. पहले वह 2014 में पंजाब की संगरूर सीट से जीते थे फिर 2019 में भी उन्होंने अपनी सीट पर फतह हासिल की थी.
भगवंत मान की शादी इंदरजीत कौर से हुई थी. हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है. भगवंत मान की पत्नी ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं.
अपने तलाक को लेकर भगवंत मान ने साल 2015 में एक फेसबुक पोस्ट लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनीति में आकर लोगों की सेवा करने के लिए वह पत्नी से अलग हो रहे हैं.
बात भगवंत मान की संपत्ति की करें तो उनके पास करीब पौने दो करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है. इस बात की जानकारी खुद भगवंत मान ने दी थी.
साल 2019 को चुनाव आयोग को जो हलफनामा भगवंत मान ने दिया था उसमें बताया था कि उनके पास कुल 1 करोड़ 64 लाख 28 हजार रुपये की संपत्ति है.
भगवंत मान के उस हलफनामे पर नजर डालें तो पता चलता है कि उनके नाम पर एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार और एक क्रूज कार है.
भगवंत मान ने बताया था कि उनके पास एक गन भी है. उस गन की कीमत AAP सांसद ने अपने हलफनामे में करीब 20 हजार रुपये बताई थी.