Politicians Children: इन 6 नेताओं के बच्चों में एक ने चुनी राजनीति तो दूसरा रहा पॉलिटिक्स से दूर
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के दो बेटे हैं. बड़े बेटे अखिलेश यादव पिता की ही तरह राजनीति में हैं तो वहीं छोटे बेटे प्रतीक यादव पॉलिटिक्स से दूर हैं.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दो बेटे हैं. बड़े बेटे पंकज सिंह ने पिता की तरह राजनीति को चुना तो वहीं छोटे बेटे नीरज राजनीति से दूर हैं.
प्रमोद महाजन के दोनों बच्चों में से बेटी पूनम ने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया तो वहीं राहुल महाजन पॉलिटिक्स से दूर हैं.
कमलनाथ के भी दोनों बेटों में से एक ने राजनीति चुनी तो दूसरा इससे दूर रहा. नकुल नाथ लोकसभा सांसद हैं. वहीं बकुल नाथ अपना बिजनेस करते हैं.
दिवंगत राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट ने पिता के निधन के बाद राजनीति में करियर बनाया तो उनकी बहन सारिका पायलट पति के साथ दिल्ली में रेस्टोरेंट का बिजनेस करती हैं.
दिवंगत नेता और देश के प्रधानमंत्री रहे विश्वनाथ प्रताप सिंह के एक बेटे अजय सिंह ने राजनीति में हाथ आजमाया तो वहीं दूसरे बेटे अभय सिंह ने डॉक्टरी को अपना करियर बनाया था.