Ashok Gehlot: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे अशोक गहलोत, सोनिया गांधी की तरफ से चढ़ाई चादर, देखें तस्वीरें
Ashok Gehlot: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत रविवार को अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से चादर चढ़ाई. देखिए तस्वीरें....
बता दें की सीएम अशोक गहलोत ख्वाजा साहब के 810वें सालाना उर्स पर दरगाह पहुंचे और अकीदत के फूल चढ़ा कर उन्होंने पूरे देश की खुशहाली की दुआ मांगी.
इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के अध्यक्ष इकराम प्रतापगढ़ी भी मौजूद रहें.
सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए सीएम गहलोत ने लिखा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 810वें उर्स के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की ओर से चादर चढ़ायी गयी. सोनिया गांधी जी ने अजमेर शरीफ दरगाह पर जाकर देश में शांति और सद्भाव की प्रार्थना की.
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि आइए, हम सब मिलकर ख्वाजा की बारगाह में हाथ उठाकर दुआ करें कि मुल्क के अंदर अमन, शांति, प्यार और मोहब्बत, जम्हूरियत और सदियों पुरानी गंगा-जमुनी तहजीब हमेशा बरकरार और कायम रहें.