Politician's Doctor Wives: पंजाब सीएम चरणजीत चन्नी से लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला तक, डॉक्टर हैं इन नेताओं की पत्नियां
चरणजीत चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री हैं. वह अमरिंदर सिंह के हटने के बाद राज्य के सीएम बने थे. चन्नी की पत्नी का नाम कमलजीत कौर हैं. कमलजीत पेशे से डॉक्टर हैं. इस कपल के दो बच्चे हैं.
ओम बिड़ला लोकसभा स्पीकर हैं. उनकी पत्नी का नाम अमिता बिड़ला है. अमिता और ओम बिड़ला की शादी साल 1991 में हुई थी. अमिता पेशे से डॉक्टर हैं. अमिता और ओम बिड़ला की दो बेटियां हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू क्रिकेटर से नेता बन चुके हैं. पहले वह सालों तक बीजेपी में रहे और फिर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. सिद्धू की पत्नी का नाम नवजोत कौर हैं वह भी एमबीबीएस ग्रेजुएट हैं.
अक्षय यादव मुलायम सिंह यादव के भाई और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के बेटे हैं. अक्षय यादव लोकसभा सांसद रह चुके हैं. अक्षय यादव की शादी ऋचा यादव से हुई है जो कि पेशे से डॉक्टर हैं.
धनंजय सिंह यूपी में जौनपुर से बसपा के लोकसभा सांसद रह चुके हैं. पहली पत्नी के निधन के बाद धनंजय सिंह ने जागृति सिंह से शादी की थी. जागृति भी डॉक्टर हैं. अब जागृति सिंह से तलाक के बाद धनंजय सिंह ने श्रीकला रेड्डी से ब्याह कर लिया है.