Mulayam Singh Yadav की पत्नी साधना गुप्ता से Akhilesh Yadav ने किया था वादा, कभी नहीं किया पूरा
अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं. साधना गुप्ता अखिलेश यादव की सौतेली मां हैं. पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद मुलायम सिंह यादव ने साधना से शादी की थी.
साधना गुप्ता और अखिलेश में कैसे संबंध हैं. इस बात को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें चलती रहती हैं. हालांकि अखिलेश संग अपने रिश्ते पर खुद साधना ने हकीकत बताई थी.
एक इंटरव्यू में साधना गुप्ता ने बताया था कि अखिलेश यादव उन्हें बहुत मानते हैं और सम्मान देते हैं. उन्होंने कभी मुझसे ऊंची आवाज में बात तक नहीं की.
हालांकि साधना गुप्ता ने बताया था कि अखिलेश यादव ने उनसे एक वादा किया था जिसका इंतजार उन्हें आज भी है.
साधना ने बताया था कि 2017 विधानसभा चुनावों से पहले अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद अपने पास ले लिया था. बकौल साधना गुप्ता तब अखिलेश ने उनसे वादा किया था कि वह तीन महीने बाद फिर से पिता को यह पद सौंप देंगे.
उस बात को आज पांच साल से ज्यादा हो गए हैं. अभी भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद अखिलेश के पास ही है. अब इस बात की संभावना भी कम है कि मुलायम सिंह दोबारा कभी पार्टी के प्रेसिडेंट बनें.