Mulayam Singh Yadav के छोटे बेटे हैं प्रतीक, इन चीजों में अपने भैया Akhilesh Yadav से हैं अलग
प्रतीक यादव अखिलेश यादव के सौतेले छोटे भाई हैं. वह मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. प्रतीक यूं तो राजनीति में नहीं हैं, लेकिन अक्सर चर्चा में रहते हैं. कुछ मामलों में प्रतीक अपने बड़े भाई अखिलेश से जुदा हैं.
दोनों भाइयों में सबसे बड़ा अंतर तो ये है कि एक राजनीति में हैं और दूसरे को राजनीति बिल्कुल पसंद नहीं है. प्रतीक बता चुके हैं कि उनकी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है.
अखिलेश और प्रतीक यादव में दूसरा बड़ा अंतर ये है कि जहां अखिलेश यादव के पास अपनी कोई कार नहीं है वहीं प्रतीक के पास पांच करोड़ से ज्यादा कीमत की लैम्बॉर्गिनी कार है.
अखिलेश यादव और प्रतीक में तीसरा बड़ा अंतर ये है कि अखिलेश यादव ज्यादातर सफेद कुर्ता पायजामा ही पहनते हैं. वहीं प्रतीक ने एक इंटरव्यू में बताया था उन्हें कुर्ता पायजामा बिलकुल पसंद नहीं है.
अखिलेश यादव के उलट प्रतीक यादव को बॉडी बिल्डिंग का शौक है. प्रतीक यादव खुद का अपना जिम भी चलाते हैं.