✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

IPL 2022: आईपीएल में यूपी के ये तीन अनकैप्ड गेंदबाज बने करोड़पति, जानिए किन-किन के नाम हैं शामिल

ABP Live   |  15 Feb 2022 01:51 PM (IST)
1

IPL 2022: उत्तर प्रदेश के तीन अनकैप्ड केज गेंदबाज इस बार आईपीएल क्रिकेट लीग 2022 (IPL Cricket League 2022) में खेलते नजर आएंगे. आईपीएल में सलेक्शन होने के साथ ही यूपी के ये तीनों पेसर करोड़पति बन गए हैं. प्रदेश के जिन तेज गेंदबाजों का चयन आईपीएल 2022 के लिए हुआ है उनमें नोएडा के शिवम मावी, हापुड़ के कार्तिक त्यागी और प्रयागराज के यश दयाल हैं.

2

उत्तर प्रदेश के नोएडा के शिवम मावी (Shivam Mavi) को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 7 करोड़ 25 रुपए में खरीदा है. बता दें कि मावी का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था. नोएडा के सेक्टर 52 में रहने वाले शिवम मावी दाएं हाथ के तेज बॉलर हैं. वह अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं. वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ 4 साल से जुड़े हुए हैं.

3

यूपी के हापुड़ के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है. गौरतलब है कि पिछले आईपीएल के सीजन में कार्तिक त्यागी को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए में खरीदा था. कार्तिक त्यागी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी सेलेक्टेड हो चुके है. कार्तिक ने अपने करियर की शुरुआत अंडर-14 यूपी, अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी, वीमू मॉकड़ ट्रॉफी, कूच विहार ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी से की थी. इन सभी में कार्तिक के प्रदर्शन की काफी सराहना हुई थी. कार्तिक ने इंटनेशनल लेवल पर इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है.

4

प्रयागराज के यश दयाल (Yash Dayal) भी आईपीएल 2022 में खेलेंगे. उन्हें गुजरात टीम ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये थे. बता दें कि यश इससे पहले वेस्टंडीज के खिलाफ सीरीज में भारत से जुड़े रहे हैं उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था. यश को 2017-18 में अंडर-23 टीम में शामिल किया गया था. 2018 में उन्होंने हजारे ट्रॉफी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उसी साल रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी यश ने डेब्यू किया था.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • IPL 2022: आईपीएल में यूपी के ये तीन अनकैप्ड गेंदबाज बने करोड़पति, जानिए किन-किन के नाम हैं शामिल
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.