Dimple Yadav: कभी किया कन्यादान तो कभी देवर संग जमकर झूमीं, परिवार की शादियों में कुछ यूं नजर आईं डिंपल यादव
अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव सक्रिय राजनीति में हैं. वह दो बार लोकसभा सांसद चुनी गईं तो दो बार उन्हें पराजय का सामना भी करना पड़ा. डिंपल यादव राजनीति और परिवार में शानदार तरीके से सामंजस्य बिठा कर चलती हैं.
डिंपल यादव जहां राजनीतिक रैलियों में मंच से विरोधियों पर गरजती हैं तो वहीं परिवार के शादी ब्याह के आयोजनों में थिरकती भी हैं.
अपने देवर आदित्य यादव की शादी में वह जमकर नाची थीं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हुई थीं.
शिवपाल यादव के बेटे आदित्य की शादी में डिंपल पति अखिलेश और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ खूब मस्ती करती नजर आई थीं.
डिंपल यादव एक आदर्श बहू की तरह घर के सभी मांगलिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं.
डिंपल यादव परिवार में कभी बहू, कभी मां तो कभी भाभी का फर्ज बखूबी निभाती नजर आती हैं.
पिछले साल भतीजी दीपाली की शादी में डिंपल यादव पति अखिलेश यादव के साथ कन्यादान करती नजर आई थीं.