UP Bahubali Leaders: यूपी के बाहुबलियों में होती है गिनती, जानिए कितना पढ़े-लिखे हैं ये 5 नेता
मुख्तार अंसारी मऊ से बसपा के विधायक हैं. उनपर हत्या, अपहरण, हत्या की साजिश जैसे कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. मुक्तार अंसारी ने गाजीपुर के पीजी कॉलेज से बीए किया है.
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ में कुंडा सीट से विधायक हैं. वह इस सीट से निर्दलीय जीतते रहे हैं. राजा भैया की गिनती लोग यूपी के बाहुबलियों में करते हैं. हालांकि राजा भैया खुद को बाहुबली मानने से इनकार करते हैं. राजा भैया की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री ली है.
अतीक अहमद इलाहाबाद के बाहुबली नेता हैं. वह शहरी की पश्चिमी सीट से विधायक और फूलपुर से लोकसभा सांसद रहे हैं. अतीक अहमद सिर्फ आठवीं तक पढ़े हैं.
धनंजय सिंह जौनपुर से सांसद और जिले की रारी विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. धनंजय सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. धनंजय सिंह ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए और पूर्वांचल विश्वविद्यालय से एमए किया है.
बृजेश सिंह का नाम यूपी के बड़े माफिया के तौर पर लिया जाता है. मुख्तार अंसारी के साथ उनकी अदावत सालों तक सुर्खियों में रही है. वाराणसी से विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने वहीं के यूपी कॉलेज से इंटर पास किया है.