Year Ender 2023: मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की ये तस्वीरें हुईं वायरल
साल 2023 के खत्म होने में महज कुछ दिन हैं. जैसे व्यक्ति के जीवन में विदा हुआ साल खट्टी मीठी यादों का पिटारा देकर जाता है. ठीक उसी तरह एक राष्ट्र के लिए भी नया वर्ष पुरानी यादों को साथ लेकर विश्व पटल पर तेजी से विकसित होने का नया मौका लेकर आता है.
वर्ष 2024 पूरे देश के लिए बेहद खास होने वाला है. वजह है लोकसभा चुनाव और देश में नई सरकार का गठन. 2023 में भारत ने अंतरिक्ष में नए कदम बढ़ाए हैं और सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले हैं जो अगले साल तक अपना प्रभाव दिखाएंगे.
इस बीच कुछ ऐसी यादें भी हैं जो 2023 साल को देशवासियों के जेहन में हमेशा यादगार रखेंगी. इनमें से ऐसी ही एक याद है इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वायरल हुई सेल्फी.
एक दिसंबर को मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ मुस्कुराते हुए एक सेल्फी अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर की. इसमें उन्होंने #Melodi लिखा जो सोशल मीडिया पर छा गया.
करोड़ों भारतीय यूजर्स ने इसे शेयर और रिट्वीट किया तथा ऐसे मिम्स बनाए जो हंसते हंसते लोटपोट करने वाले थे. कई यूजर्स ने लिखा की नजर ना लगे तो कुछ ने जोड़ी सलामत रहे तक कहकर कर खूब मजे लिए.
इटली की पीएम मेलोनी की पीएम मोदी से यह मुलाकात संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित हुए विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (COP28 Summit) के मौके पर हुई थी.
जॉर्जिया मेलोनी ने अपने भारतीय समकक्ष पीएम मोदी के साथ सेल्फी शेयर कर हैशटैग #Melodi लगाया. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''COP28 में अच्छे दोस्त.'' सेल्फी में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
#Melodi ने सोशल मीडिया पर शेयरिंग के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा- 'This is Epic...'
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अबकी बार #Melodi सरकार.. इसके अलावा एक यूजर लवली ने लिखा और कहा कि This is Selfie of the Year...
इससे पहले पीएम मोदी ने X हैंडल पर मेलोनी के साथ तस्वीर शेयर कर पोस्ट में कहा था, ''COP28 समिट से इतर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. स्थायी और समृद्ध भविष्य के लिए भारत और इटली के बीच सहयोगात्मक प्रयासों की आशा करते हैं.''