कौन हैं याकूब हबीबुद्दीन, जो खुद को बताते हैं अकबर का वंशज; ताजमहल की संपत्ति को बताया अपना
प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन का कहना है कि वह हैदराबाद से हैं और बहादुर शाह जफर की छठी पीढ़ी से ताल्लुक रखते है. वो अक्सर अपने दावों के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं.
याकूब हबीबुद्दीन को अक्सर मुगल बादशाहों की पोशाक में देखा जाता है. यह उस समय सुर्खियों में आए, जब अयोध्या की विवादित जमीन का मसला चल रहा था. उस समय भी इन्होंने यही कहा था कि यह बहादुर शाह जफर और अकबर के वंशज हैं.
इतना ही नहीं याकूब हबीबुद्दीन एक बार ताजमहल को भी उनकी संपत्ति होने का दावा किया. उन्होंने बाबरी मस्जिद पर भी अपना दावा किया.
याकूब हबीबुद्दीन बाबर के वंशज होने का दावा करते हैं और तो और अपने डीएनए रिपोर्ट कॉपी को भी लोगों को दिखाते हैं और खुद को मुगलों का वारिस होने की बात भी बताते हैं.
याकूब हबीबुद्दीन की बात का लोग बिल्कुल भी यकीन नहीं मानते, लेकिन वह फिर भी बादशाह की तरह ही रहते हैं सिर पर कलगी टोपी और शाही शेरवानी ही पहनते हैं.
उन्होंने रॉयल मुगल फैमिली ऑफ हिंदुस्तान के नाम से एक लेटर पैड और मुहर भी बनवा रखी है.
याकूब हबीबुद्दीन का इंस्टाग्राम पर भी हैंडल है. उन्होंने औरंगजेब, अलीगढ़ के जमा मस्जिद और ताजमहल को अपनी प्रॉपर्टी होने का दावा करते हैं